Surprise Me!

Canter Rammed Into Truck At KMP In Bahadurgarh|KMP पर ट्रक में घुसा कैंटर|Road Accident Haryana

2022-11-10 3 Dailymotion

#RoadAccident #Kmp #Bahadurgarh <br />बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे एक ट्रक में कैंटर घुस गया। हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर के सूरत नगर निवासी कैंटर चालक राजपाल अपने कैंटर में सामान भरकर चला था। कुंडली-मानेसर-पलवल पर गुरुवार की अलसुबह करीब ढाई बजे गांव सिलोठ के पास आगे चल रहे ट्रक में उसका कैंटर जा घुसा।

Buy Now on CodeCanyon